सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एक की मौत, दो घायल….

सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एक की मौत, दो घायल….
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे दो बाइक आपस में टकराकर ट्रक की चपेट में आ गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे हायर सेंटर रिफर किया गया है।
थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि घटना सिवनी गांव के पास हनुमान मंदिर के पहले हुई। मृतक की पहचान जामगांव निवासी गजेंद्र साहू के रूप में हुई है, जो किराना दुकान संचालक था। घटना के वक्त वह बालोद से सामान खरीदकर लौट रहा था।
हादसे के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की है। घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।