एफएसटी की टीम ने वाहन चेंकिंग के दौरान 10 लाख 5 हजार 700 रु की राशि किया जब्त
जांजगीर चांपा/ एस एस टी और एफ एस टी के दल के द्वारा हथनेवार फोर लाइन के पास वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान एफ एस टी दल क्रमांक 28 ने वाहन चेकिंग के दौरान 10 लख 5 हजार 700 रु की राशि मिलने पर पूछताछ की गई। दस्तावेज नहीं होने पर धारा 102 के तहत जब्त किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार, दिल्ली के एसबीजे पुट रेस्ट ऑटो पार्ट्स पीवीटी का कर्मचारी है उसने उक्त रकम को कोरबा,जीपीएम, अंबिकापुर,रायगढ़ से पैसे का कालेशन किया था। यह के दुकानों में ऑटो पार्ट्स का समन कुरियर के माध्यम से दुकानों में भेज दिया करते है जिसके बाद व्यापारियों से पैसे की कलेक्शन करने आया हुआ था। सभी से पैसे का कलेक्शन कर बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रहता था। तभी हथनेवारा चौक फोर लाइन के पास वाहन की तलाशी के दौरान 10 लाख 5 हजार 700 रु मिले। उक्त रकम की बिल या दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध नहीं होने पर उक्त रकम को चांपा थाने में धारा 102 के तहत राशि को जब्ती किया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए,कलेक्टर के निर्देश में एस एस टी और एफ एस टी की टीम लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।