छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
जांजगीर चांपा में चलती स्कूटी में लगी आग:- स्कूटी रोका चालक ने बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका…

जांजगीर चांपा में चलती स्कूटी में लगी आग:- स्कूटी रोका चालक ने बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जांजगीर चांपा जिले में चलती टीवीसी स्कूटी में आग लगने से जलकर खाक हुई है। स्कूटी में दो युवक बैठे हुए थे,जिन्होंने स्कूटी खड़ा कर अपनी जान बचाई है। घटना हसदेव नहर पार में हुई है।
जानकारी के अनुसार,,दो युवक अपनी स्कूटी से बीटीआई चौक से घूमते हुए हसदेव नहर के पार पहुंचे हुए थे। इस दौरान अचानक स्कूटी से धुंआ निकलता देख स्कूटी को खड़ा किया। जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटे ने स्कूटी को जमकर पकड़ लिया और आग की गोले में बदल गया। वही दोनों युवक स्कूटी से दूर भाग गए कभी भी स्कूटी फट सकता था। कुछ देर बाद स्कूटी जलकर राख हो गई, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।