भीषण आग:- चार पहिया व 5 दोपहिया वाहन जलकर खाक,क्या थी आग लगने की वजह….
दुर्ग: पुलगांव थाना क्षेत्र के विद्युत नगर में देर रात भीषण आग लगने से एक घर के बाहर खड़ी टाटा नेक्सॉन कार समेत 5 दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। आग ने घर के अंदर रखे चार एसी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले घर के अंदर रखे 7 गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
विद्युत नगर निवासी कमला देवांगन के घर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई, जिससे आग फैल गई और लाखों का नुकसान हो गया। पुलगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल टीम को भेजा गया था, जिसने तेजी से आग पर काबू पा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।