Breaking News में चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में भिड़ंत, क्षेत्र में तनाव, पुलिस तैनात, मारपीट की वजह……
नगरीय निकाय चुनाव के माहौल के बीच रायगढ़ के जूटमिल क्षेत्र में बुधवार शाम माहौल तब गर्मा गया जब चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड क्षेत्र के कुछ युवक जूटमिल इलाके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने भाजपा के महापौर प्रत्याशी को वोट न देने की अपील की, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई और मामला थाने तक पहुंच गया। हमें सूचना मिली कि चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ है। मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमने देखा कि अचानक दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और फिर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और मामला गंभीर हो गया।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।