छत्तीसगढ़

प्रथम मिक्स नेटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम बैंगलोर रवाना…

प्रथम मिक्स नेटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ टीम बैंगलोर रवाना

नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मीना केरकेट्टा एवं महासचिव राजेश राठौर ने जानकारी दी छत्तीसगढ़ की टीम घोषित की गई है जो बेंगलुरु कर्नाटक में 1 से 4 अक्टूबर तक राष्ट्रीय प्रथम मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है।

निशा सिंह दुर्ग ,शिवांगी बाजपेई दुर्ग, पूजा रायपुर, एकता पटेल रायपुर , मंदाकिनी श्रीवास जांजगीर, अतिरिक्त खिलाड़ी नेत्रिका साहू के टीम में जगह मिली, राजबहादुर दुर्ग, सौम्या संतवाणी बिलासपुर, अमन भोई रायपुर , प्रशांत कहरा रायगढ़, संदीप वर्मा बलौदा बाजार भाटापारा , निहाल पांडे जांजगीर स्टैंड बाई के खिलाड़ी को जगह मिली। छत्तीसगढ़ टीम के कोच जांजगीर के गौरव कटकवार को बनाया गया है।
सभी खिलाड़ियों को संघ के समस्त पदाधिकारीयों ने बधाई देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।

READ MORE-  खुद को बताया इस मंत्रालय का बड़ाअधिकारी अब जेल में क्या कहा जाने के लिए पढ़े खबर

Related Articles

Back to top button