10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
छत्तीसगढ़

CG VOICE:- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, कोबरा जवान घायल……

CG VOICE:- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, कोबरा जवान घायल

 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा तीन आईईडी भी बरामद की गई है।

मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। यह मुठभेड़ मैनपुर थाना इलाके में हुई, जहां से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया है। गरियाबंद एसपी ने दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत इस ऑपरेशन में 10 टीमें शामिल थीं, जिनमें से 3 टीमें ओडिशा से, 2 टीमें छत्तीसगढ़ पुलिस से, और 5 सीआरपीएफ की थीं।

सुबह करीब 10.30 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हुई। जवान क्षेत्र में सर्च अभियान पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मैनपुर पहुंच गए हैं।

इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि क्षेत्र में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button