सराफा कारोबारी की हत्या:- घर के अंदर खून से सनी मिलिए लाश मौके से फरार,शहर में दहशत का माहौल?…

सराफा कारोबारी की हत्या:- घर के अंदर खून से सनी मिलिए लाश मौके से फरार,शहर में दहशत का माहौल?
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दिल दलहलने वाली खबर सामने आई है। जहां एक सराफा कारोबारी की उसी के घर में लाश मिली है। दो नकाब पोस बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर हत्या की फिर सफेद रंग की कार को लेकर मौके से फरार हो गए। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।।
दरअसल ,अमृत ज्वेलर्स के मालिक गोपाल राय सोनी रविवार की रात करीबन 9 बजे अपने घर पर थे। इस दौरान बाहर खड़ी क्रेटा कार को चोरी का प्रयास किया गया। बाहर निकल कर अज्ञात चोरों को रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर कार को लेकर फरार हो गए। वही एक और जानकारी की उनके घर घुस कर हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जिससे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है वही सीसीटीवी कैमरे की खोज बीन की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।