Breaking News नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा जाटा बहेराडीह……
बहेराडीह से एक दुखद खबर सामने आई है। ग्राम पंचायत जाटा बहेराडीह की नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम का आकस्मिक निधन हो गया। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया है।
गौरतलब है कि 23 फरवरी को हुए पंचायत चुनाव में भगवती मरकाम ने जीत दर्ज की थी। 24 फरवरी को गांव में भव्य विजय रैली निकाली गई थी, जहां घर-घर में दीप जलाए गए, महिलाओं ने आरती उतारी और ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
रैली के बाद भगवती मरकाम ने माता भुवनेश्वरी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया था। लेकिन इसी रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन तत्काल उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले गए, जहां 26 फरवरी की शाम 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। पूरा गांव गहरे शोक में डूबा हुआ है।
नवनिर्वाचित सरपंच का इस तरह से चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है। प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।