Breaking News:- डेम के पास बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 25 लोग घायल, कई की हालत नाजुक…
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के सरोधा डेम के पास बड़ा हादसा।
पलानी पाट के पास पिकअप वाहन पलटा, लगभग 25 लोग घायल
माल वाहक वाहन पिकअप में करीब 40 थे सवार घायलों में कई की हालत नाजुक।
एंबुलेंस के माध्यम से सभी को लाया गया जिलाचिकित्सालय कवर्धा ।
ग्राम सरोधा के आसपास के है सभी ग्रामीण जो चौथी कार्यक्रम में जा रहे थे सहसपुर लोहारा ।बीच रास्ते मे हुआ बड़ा हादसा ।