Breaking News सुकमा के इस इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्चिंग जारी…
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में किस्टाराम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह से ही दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है।
मुठभेड़ की यह घटना शनिवार सुबह हुई, जब डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल लीडर की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में पहुंची। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला।
मुठभेड़ स्थल के आसपास सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है और जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि कुछ नक्सली ढेर हो सकते हैं।
सुकमा जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अपनी रणनीति को और मजबूत कर रहे हैं। इस मुठभेड़ से जुड़ी हर अपडेट हम आपको आगे भी देते रहेंगे।