Breaking News – ACB की बड़ी कार्रवाई, नापतौल महिला निरीक्षक 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार….
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नाप तौल विभाग में पदस्थ एक महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के एक पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर की गई।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने पेट्रोल पंप संचालक से किसी काम के बदले 18 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। संचालक ने पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे, और सोमवार को दूसरी किस्त के रूप में 8 हजार रुपए देने थे।
लेकिन इससे पहले पेट्रोल पंप संचालक ने ACB में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर ACB ने ट्रैप बिछाया और महिला निरीक्षक को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।हमने आरोपी महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
रायगढ़ के एसईसीएल रोड स्थित मरीन ड्राइव इलाके में ACB की टीम ने यह कार्रवाई की। हालांकि, अब तक इस मामले की आधिकारिक जानकारी पूरी तरह से नहीं आई है। जांच पूरी होने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।
फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है, और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।