Big News चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, पहचान नहीं हो सकी, पुलिस जांच में जुटी…..

Big News चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, पहचान नहीं हो सकी, पुलिस जांच में जुटी…..
कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत कोरबा-चांपा रेलवे मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रधान आरक्षक राजेंद्र मरकाम के अनुसार, मंगलवार की रात बरपाली और मड़वारानी रेलवे स्टेशन के बीच युवक का शव बरामद किया गया है। पहचान के लिए युवक के पास कोई दस्तावेज या सामान नहीं मिला है।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी भेज दिया है और आसपास के लोगों से युवक की पहचान के प्रयास कर रही है। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस घटना की सूचना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) थाना पुलिस को दी। गुरुवार की रात करीब 12 बजे युवक रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल चल रहा था। ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, लेकिन युवक ट्रैक से नहीं हटा और चलती मालगाड़ी के नीचे कूद गया।
उरगा थाना पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक का शरीर मालगाड़ी की चपेट में आने से क्षत-विक्षत हो गया है। युवक शर्ट और पैंट पहने हुए था, लेकिन उसके पॉकेट में कोई पहचान पत्र नहीं मिला।
पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी कर युवक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा गया है।