छत्तीसगढ़
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध लकड़ी जब्त…

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध लकड़ी जब्त…
बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की कीमती लकड़ी जब्त की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी भगन राम खेस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेमरी में लाल बहादुर सूर्यवंशी के घर सर्च वारंट के तहत छापा मारा गया।
तलाशी में 18 नग सागौन लट्ठा, 4 नग साल चिरान पटरा, 6 नग कुम्हार लट्ठा, 10 नग तैयार दरवाजा और 26 नग शीशम पटरा सहित बड़ी मात्रा में लकड़ी जब्त की गई। जब्त सामग्री को शासकीय वाहन से छिंदडाड़ डिपो भेजा गया है। वन विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।