न्यू ईयर पर छुट्टियां मनाकर लौटे अमिताभ बच्चन, खास पलों को किया याद- ‘दिनचर्या बुजुर्गों की विरासत बन गई है’
नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस को पर्सनल से लेकर प्रोफेशल लाइफ तक की जानकारी देने से कभी नहीं चूकते. इस बीच अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह नए साल पर छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं. उनका कहना है कि एकांत में बिताया समय काफी आनंद भरा रहा, जो उनके मेरे काम और रोजाना की दिनचर्या में बदल गया है.
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘और इसलिए हम आज सुबह अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. एकांत का आनंद अब काम और दिनचर्या के आनंद में बदल गया है. दिनचर्या बुजुर्गों की विरासत बन गई है.’ इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 3 जनवरी को उन महान हस्तियों को याद किया, जिन्हें देश ने साल 2024 में खो दिया है. इस लिस्ट में उद्यमी रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल शामिल हैं.
दिग्गजों के निधन पर दी श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन ने सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए कार्टून को पोस्ट कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है. 2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू शख्सियत का निधन हो गया और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है.’ 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. इससे पहले 23 दिसंबर को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का क्रोनिक किडनी रोग के कारण निधन हो गया.
रतन टाटा का अक्टूबर में हुआ था निधन
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय उद्योगपति रतन टाटा का अक्टूबर 2024 में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. एक और महत्वपूर्ण क्षति विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन के तौर पर हुई, जिन्होंने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
इस फिल्म में नजर आए थे अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार ‘वेट्टैयन’ फिल्म में नजर आए थे. इसमें उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन शेयर किया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई. इससे पहले अमिताभ बच्चन ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए थे, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.