हत्या के बाद फिर चली ऊर्जाधानी में गोली:- अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग,एक युवा हुआ घायल,इलाके में नाकाबंदी, क्या है पूरा मामला….

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में इन दिनों लगता अपराध बढ़ते जा रहे है। एक सराफा कारोबारी की उसके ही घर में हत्या कर दो नकाब पोस बदमाशों ने कार की चोरी की थी। अब खुले आम फायरिंग भी हो रही है अज्ञात बदमाशो को पुलिस का डर अब नहीं है। वही एक युवक की गोली लगने से हालत गंभीर है कोरबी चौकी क्षेत्र की है घटना।
दरअसल ,, कोरबी चौकी के बूढ़ापारा इलाके में देर रात दो लोग बाइक से आ रहे थे इस बीच अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दी जिससे एक युवक कृष्णा पांडे 24 वर्ष जोकि बाइक के पीछे बैठा था उसके पीठ पर गोली लगी है। जोकि रीढ़ की हड्डी के पास लगने से गोली अंदर ही फंस गई है। युवक की हालत गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग किसने की यह देख नहीं सका है । पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाश की जा रही है। लोगो से पूछताछ भी की जा रही है। फायरिंग होने के बाद इलाके में भय का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।