20 साल बाद एक्टर जयम रवि ने अपनाया अपना असली नाम, जानें इसके पीछे की वजहm

नई दिल्ली. तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर जयम रवि ने अब अपने असली नाम रवि मोहन को वापस से अपनाने का फैसला किया है. 20 सालों से जयम रवि के नाम से फेमस इस एक्टर ने सोमवार (13 जनवरी) को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इस बदलाव की अनाउंसमेंट की.
2003 में आई उनकी पहली फिल्म ‘जयम’ सुपरहिट रही और यहीं से उनका नाम ‘जयम रवि’ पड़ा. इस नाम ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक अलग पहचान दी. लेकिन अब उन्होंने अपनी असली पहचान, रवि मोहन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है.
फैंस का दिया धन्यवाद
रवि ने अपने पोस्ट में सिनेमा और अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘सिनेमा ने मुझे मेरी पहचान दी है. मैं उन सभी प्यार और सपोर्ट का शुक्रगुजार हूं जो आप सभी ने मुझे दिया.’
रवि ने अपनी अनाउंसमेंट में साफ किया कि अब से उन्हें ‘रवि’ या ‘रवि मोहन’ के नाम से पुकारा जाए. उन्होंने कहा, ‘यह नाम मेरे निजी और पेशेवर जीवन के साथ जुड़ा हुआ है. यह मेरी सोच को दर्शाता है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि मुझे इसी नाम से बुलाएं.’
रवि मोहन स्टूडियोज की शुरुआत
नाम बदलने के साथ रवि ने अपनी नई प्रोडक्शन कंपनी रवि मोहन स्टूडियोज की भी अनाउंसमेंट की. यह प्रोडक्शन हाउस दुनिया भर के लोगों के लिए बेहतरीन कहानियां लाने पर काम करेगा. साथ ही उनके फैन क्लब का नाम भी बदलकर रवि मोहन फैन्स फाउंडेशन कर दिया जाएगा. यह संगठन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम करेगा.