10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
मनोरंजन

‘2024 ने खुद पर भरोसा करना सिखाया’, अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने बताई दिल की बात, वायरल हुआ पोस्ट

 

नई दिल्ली. साल 2024 खत्म होने को है. इसी बीच बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दिल की बात बताई है. उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में इस साल को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. इस साल से उन्होंने क्या सीखा और उन्हें इससे क्या शिकायत है ये सबकुछ मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट में खुलासा किया है.

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. एक्ट्रेस ने इस साल अपनो को खोया तो कुछ रिश्तों का अंत भी हुआ. अब जब ये साल बीत रहा है कि तो एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अपने दिल की बात बताई है. साथ ही खुलासा किया है कि कैसे चुनौतियों से भरे इस साल को उन्होंने जीया और खुद को मजबूत बनाया है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.

‘आपकी सुरक्षा सबसे बड़ा गिफ्ट है’, KGF स्टार यश ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, बर्थडे से पहले की हाथ जोड़कर विनती

2024 ने एक्ट्रेस को दिया खास सबक
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार हैं. इस साल की शुरुआत से कपल के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है. पिछले महीने ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन और दिवाली पार्टी के दौरान अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप की अफवाहों पर मोहर लगा दी थी. अब एक्ट्रेस ने 2024 में सीखे गए सबक के बारे में खुलकर बात की, एक पोस्ट में, एक्ट्रेस ने पिछले साल के दौरान आई चुनौतियों पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया है कि इस साल ने उन्हें अपनी ताकत पर भरोसा करने का सबक सिखाया है.’

अपनी फिटनेस से सभी को हैरान कर देती हैं.

क्या है वायरल पोस्ट का सच
वायरल हो रहे अपने इस पोस्ट में मलाइका अरोड़ा ने 2024 के अपने सफर के बारे में बताया है. उनकी ये पोस्ट अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद आया है. अपनी इस फोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं तुमसे नफरत नहीं करती, 2024, लेकिन तुम एक कठिन साल थे, चुनौतियों, बदलावों और सीख से भरे हुए. तुमने मुझे दिखाया कि जीवन एक पल में बदल सकता है और मुझे खुद पर अधिक विश्वास करना सिखाया. लेकिन इन सबसे अलग तुमने मुझे सिखाया मेरी सेहत—चाहे शारीरिक हो, भावनात्मक हो या मानसिक—वास्तव में सबसे अहम है. कुछ चीजें तो अब भी समझ से बाहर हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि समय के साथ, मैं उन सभी घटनाओं की वजह और उद्देश्य को समझ पाऊंगी.’

बता दें कि इस साल में मलाइका की लाइफ में दो बदलाव आए. एक तो उनके पिता अनिल अरोड़ा का निधन और दूसरा अर्जुन कपूर के साथ सात साल के रिश्ते का खत्म होना. गौरतलब है कि साल 2018 में दोनों ने डेटिंग करना शुरू किया था.

Source link

Show More

Related Articles

Back to top button