आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली: पुलिस स्टाफ समेत 15 गिरफ्तार, जांच जारी…

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आरक्षक भर्ती परीक्षा में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के चलते प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेश पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया। इसके बाद से ही जांच तेज हो गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है।
अभ्यार्थियों को अंक में लाभ दिलाने के लिए मशीन में छेड़खानी के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग और गवाहों के बयानों के आधार पर सबूत जुटाए गए। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर लालबाग पुलिस ने एक और आरोपी, आरक्षक पवन चौरे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 7 पुलिस कर्मी, हैदराबाद कंपनी के 5 टेकनीशियन, और 2 महिला अभ्यार्थी शामिल हैं। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।