तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से 13 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम…..
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। फोकटपारा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने 13 वर्षीय स्कूली छात्र को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हादसे में मृतक छात्र की पहचान हर्ष जयसवाल (13 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कक्षा सातवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि हर्ष अपने पिता के ठेले पर हाथ बंटाने के लिए साइकिल से जा रहा था, तभी फोकटपारा चर्च के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया।
मेरा बेटा रोज की तरह आज भी मेरे पास दुकान आने के लिए निकला था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी सवारी होगी। ट्रेलर ने उसे कुचल दिया और मेरा बच्चा मुझसे हमेशा के लिए दूर चला गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। राहगीरों की मदद से हर्ष को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, कोतवाली पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। मृतक छात्र का शव मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा गया है और कल पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जाएगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।