जांजगीर चांपा मेले में पुलिस ने 610 नग स्टील के कड़े किए जब्त मगर नहीं बचा से युवक की जान तब जाकर हुई यह कार्यवाही…
जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में माघी पूर्णिमा का मेला 11 फरवरी से शुरू हुआ था। जिसमें हजारों की संख्या में मेला घूमने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे हुए है। वही झूले का आनंद ले रहे है। तो एक और दो भाईयो के साथ 12 से 13 लड़कों ने मिलकर मारपीट की इस मारपीट में युवक ने अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ था। हालांकि पुलिस की तत्परता से सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मेले में हत्या के बाद से पुलिस विभाग ने तय किया कि मेले में संदिग्ध युवकों पर नजर रखी जाए और कुछ भी हथियार नुमा सामान या कड़े पहने हो जो हथियार के रूप में उपयोग हो उसे जब्त करने की मुहिम शुरू की जिसमें शिवरीनारायण पुलिस ने कुल 610नग कड़े कुछ चाकू और पंच हथियार को बरामद किया है जिसका बाकायदा प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई है।