अमिताभ बच्चन को जब अमेरिका में पहचान नहीं पाए लोग, समझ बैठे थे टेनिस प्लेयर, बिग बी ने फिर भी दूर नहीं की गलतफहमी
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन अपने क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े मजेदार खुलासा करते रहते हैं. उन्होंने शो के एक एपिसोड में बताया था कि विदेश में एक बार वो टेनिस देखने गए थे, लेकिन मैच देखने आए विदेशी लोग उन्हें टेनिस प्लेयर समझ बैठे थे. बिग बी ने उनकी गलतफहमी दूर तो कि लेकिन अपनी असल पहचान का खुलासा नहीं किया.
अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे सेवानिवृत्त जनरल ऑफिसर, प्रतियोगी प्रेमस्वरूप सिंह नेगी के साथ बात करते हुए ये मजेदार खुलासा किया था. बॉलीवुड के शहंशाह ने टेनिस से जुड़े सवाल के बाद अपना रियल लाइफ एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने बताया कि वो विदेश में स्टैंड में बैठ कर टेनिस देख रहे थे कि तब ही कुछ भारतीयों ने उन्हें पहचान लिया और वो उनका ऑटोग्राफ लेने आ गए.
बिग बी ने नहीं बताई अपनी पहचान
भारतीयों को बिग बी का ऑटोग्राफ लेते देखे उनके बगल में बैठी दो विदेशी महिलाओं ने उन्हें भारतीय टेनिस प्लेयर विजय अमृतराज समझ लिया था. एक्टर ने उन महिलाओं की गलतफहमी दूर करते हुए बताया कि वो विजय अमृतराज नहीं हैं. हालांकि बिग बी ने अपनी असल पहचान का खुलासा नहीं किया और वो मैच देखने में मग्न हो गए.
इस बारे में उन्होंने आगे कहा था, ‘मैं टेनिस देखने गया था और भारतीय हूं और मेरी कद-काठी भी काफी हद तक विजय अमृतराज जैसी है. इसलिए उन लोगों को लगा कि मैं विजय अमृतराज ही हूंगा. मैंने उनको बताया कि मैं वो नहीं हूं जो वो समझ रही हैं, लेकिन मैंने ये नहीं बताया कि मैं कौन हूं’. दिग्गज एक्टर की जिंदगी का ये मजेदार किस्सा सुनकर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर मौजूद सभी लोगों की हंसते-हंसते हालत खराब हो गई.
ये प्लेयर हैं बिग बी के फेवरेट
ये किस्सा सुनाते हुए बिग बी ने बताया कि उन्हें टेनिस देखने का बहुत शौक है. दिग्गज और नामी खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उनके सबसे पसंदीदा इंटरनेशनल खिलाड़ी है.