जांजगीर चांपा में उर्वरक विक्रेताओं पर सघन जांच अभियान:- नियमों के उल्लंघन पर इसको मिली नोटिस क्या था झोल…..
जांजगीर-चांपा जिले में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक और कीटनाशक सुगमता से उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम पोड़ीशंकर में उर्वरकों की ऊंची कीमत पर बिक्री की शिकायत पर जांच की गई। किसानों ने बताया कि सेवा सहकारी समिति में खाद उपलब्ध न होने के कारण उन्हें अन्य जिलों से खरीदना पड़ता है।
हमने तत्काल सेवा सहकारी समिति पोड़ीशंकर में 500 बोरी यूरिया खाद का भंडारण करवाया, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण दल ने बम्हनीडीह के कई उर्वरक विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएँ सामने आईं। कुछ प्रतिष्ठानों में अनुज्ञप्ति में दिए गए स्त्रोत के बिना कीटनाशकों का भंडारण एवं वितरण किया जा रहा था। इस पर संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
हम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसानों को सही और गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री मिले। अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में सहायक संचालक कृषि अलेक्जेंडर कुजूर, जिला निरीक्षक शिव कुमार राठौर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अखिलेश तंवर और कल्याण सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने किसानों को किसी भी अनियमितता की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया है, ताकि समय पर उचित कार्रवाई हो सके।