पेड़ से लटका मिला युवक का शव :- जांजगीर चांपा में आत्महत्या का कारण अज्ञात,शाम से निकला था घूमने
जांजगीर चांपा जिले के परसहीखार में पेड़ पर फांसी लगाकर 45 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की है। वह गुरुवार की शाम को घर से घूमने निकला जिसके बाद से घर वापस नहीं लौटा, पुलिस मौके पर पहुंची शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला है।
अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार,, खेत में कम करने पहुंचे किसानों ने सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खेत में लगे पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान में कराई गई जिसमे मृतक की पहचान भीम धिरही निवाशी वार्ड नंबर 11 गुरुघासीदास मोहल्ले के रूप में हुई। परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। परिजनों से बताया कि गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे घर से घूमने जाने की बात कही और निकाल गया जिसके बाद रात को घर वापस नहीं आया था। आज शुक्रवार की सुबह यह जानकारी मिली है । शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है युवक भीम धीरही ने किस कारण से आत्महत्या की है अभी अज्ञात है मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आगे जांच उपरांत ही आत्महत्या का कारण पता चला पाएगा।