इस कंटेस्टेंट की मां ने अविनाश को लगाई फटकार, उड़े सबके होश क्या है पूरा मामला…

नई दिल्ली/ इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के फैमिला कोई एक सदस्य बिग बॉस हाउस में आए. घर वालों को अपने परिवार के लोगों से मिलने का मौका मिला है. भावुक पलों के बीच कुछ तीखी बहस और गिले-शिकवे भी देखने को मिले. विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह और चाहत पांडे समेत सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार ने शो में हिस्सा लिया. वहीं अब कशिश की मम्मी ने भी घर में एंट्री ली है और उन्हें देखते ही कशिश इमोशनल हो गईं. कशिश कपूर की मम्मी ने घर में आते ही अविनाश मिश्रा को खूब फटकार लगाई. उन्होंने कहा, ‘हमें सिर्फ अविनाश से परेशानी है. छोटी-सी बात को इतना बड़ा बना दिया गया. अगर आप चाहते तो ये बात दो सेकंड में खत्म हो जाती.’ कशिश की मम्मी ने नेशनल टीवी पर अविनाश के रवैये की जमकर आलोचना की.
कशिश की मम्मी ने आगे कहा- ‘कशिश ने कभी आपके करैक्टर पर सवाल नहीं उठाया. आप नेशनल टीवी पर किसी लड़की के लिए ऐसे कह रहे हैं. कशिश की मम्मी को देखकर हर कोई चुप हो गया और सब फ्रीज नजर आए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. कशिश ने अविनाश पर बड़े आरोप लगाए थे, उन्हें कहा था कि वह लड़की बाज हैं, जिसके बाद बिग बॉस ने घर में अदालत लगाई थी. सलमान खान ने भी इस मुद्दे पर अविनाश का समर्थन किया और कशिश को फटकार लगाई थी.
चाहत पांडे की मम्मी ने भी अविनाश पर निकाला गुस्सा
इससे पहले चाहत पांडे की मम्मी ने भी अविनाश मिश्रा पर जमकर नाराजगी जाहिर की थी. उनका कहना था कि शो में अविनाश का रवैया सही नहीं है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर जरूरत पड़ी, तो वो इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगी.