मनोरंजन
बैक-टू-बैक 15 हिट देने वाला सुपरस्टार, 1971 में 1 फिल्म से हिला दिया था BO

राजेश खन्ना का अपने दौर में एक अलग ही जलवा था. खासतौर पर 70 के दशक में वह इंडस्ट्री पर राज किया करते थे. उनकी फिल्में सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं लेती थी. साल 1971 में तो उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसे देख लोगों की आंखें भर आई थी. रिलीज हो होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.