रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में चोरी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर….
कोरबा में चोरी की वारदात सामने आई है। सीविल लाइन थाना क्षेत्र के रिस्दी में स्थित बालको के रिटायर्ड मैनेजर के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक आर.पी. राठौर अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए रायपुर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ दिया और वारदात को अंजाम दिया। बुधवार सुबह जब पड़ोसी मुकेश केंवट ने घर की देखरेख के लिए ताला चेक किया, तो उसे टूटा हुआ पाया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का:-चोरों ने घर में रखी अलमारी और दीवान को तोड़कर पूरी तलाशी ली है। कितने का सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी मकान मालिक के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले मुख्य मार्ग पर लूट की वारदात हुई थी। लगातार हो रही इन वारदातों से शहर में दहशत का माहौल है।
फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और चोरों की तलाश की जा रही है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले का खुलासा कर पाती है या नहीं।