प्रदेश का आम बजट छत्तीसगढ़ को विकसीत राज्य बनाने की ओर लाया गया बजट – पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल
छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ट नेता नारायण चंदेल ने छ.ग. के विधानसभा में आज प्रदेश के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी के द्वारा रखे गये आम बजट का स्वागत करते हुये इस प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की ओर उठाये गये कदम का बजट नियोपित किया है। श्री चंदेल ने अपने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि उक्त बजट में समाज के सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। गांव, गरीब, किसान, नवजवान, महिला सहित सभी लोगों के प्रगति व उत्थान के लिये इस बजट में विशेष प्रावधान रखा गया है। इसके साथ प्रदेश के बुनियादी समस्याओं के निदान हेतु सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, शिक्षा सहित नवजवानों को रोजगार के नये अवसर प्रदान करने का झलक स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, इसके साथ जिला मुख्यालय जांजगीर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना किये जाने का प्रावधान रखा गया है जिसकी मांग हमने पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री से किया था। इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते है। स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना हेतु घोषणा किया है इसकी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्रियों से किया गया था। पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने इस बजट का प्रशंसा व स्वागत करते हुये प्रदेश के समावेसी विकास के लिये संतुलित बजट बताया है, सभी के हित में इस बजट को निरोपित किया है।