मिसेज़ दीप्ति देवांगन ने जीता ‘मिसेज़ स्टार फेस ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2025’ का खिताब, हल्क फिटनेस क्लब ने फिर बढ़ाया प्रदेश का मान!
छत्तीसगढ़ की बेटियाँ अब हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, और इस बार यह सम्मान प्राप्त किया है मिसेज़ दीप्ति देवांगन ने! जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के बलबूते ‘मिसेज़ स्टार फेस ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2025’ का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
छत्तीसगढ़ टैलेंट हंट इन नारी शक्ति सम्मान अवार्ड 2025 में दीप्ति देवांगन की इस शानदार जीत से पूरे प्रदेश को गर्व महसूस हो रहा है।
हल्क फिटनेस क्लब, जांजगीर-चांपा के कुशल कोच कैलाश वर्मा एवं किशन वर्मा के मार्गदर्शन में यहाँ के सदस्य ना सिर्फ़ फिटनेस में बल्कि मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर सफलता अर्जित कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब अपनी इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है और भविष्य में भी नए प्रतिभागियों को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत करता रहेगा।
आप सभी से भी निवेदन है कि अपने बहुमूल्य समय में से कुछ पल स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए निकालें, क्योंकि “तन रहेगा फिट, तो मन भी रहेगा ऑलवेज हिट!