खेलकूद
टीम इंडिया को फिर मिली पहले सेशन में टेंशन – News18 हिंदी
सिडनी. पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन ने एक बार फिर भारतीय टीम को बैक फुट पर ढकेल दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला कप्तान बुमराह को भारी पड़ता नजर आया जब एक एक करके तीन बल्लेबाज पवेलिएन लौट गए. के एल राहुल और जायसवाल जो इस दौरे पर सबसे ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करने वाले बड़े नाम थे वो सस्ते में आउट हुए. रही सही कसर लंच से पहले शुभमन गिल के विकेट ने पूरी कर दी . इस पूरे दौरे पर अब तक सभी मैचों में टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम बैकफुट पर रही जिसका असर पूरे मैच पर पड़ा.