छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
स्थानीय चुनावों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण, विधायक राघवेंद्र सिंह….

स्थानीय चुनावों के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण, विधायक राघवेंद्र सिंह…
मैं गांव,नगर, क्षेत्र एवं समाज के बेहतरी व विकास की सोच रखने जागरुक युवा साथियों, भाइयों-बहनों एवं प्रबुद्धजनों से अपील करता हूं कि इस चुनाव में शामिल होकर अपने वार्ड, गांव, क्षेत्र एवं शहर का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करें. क्योंकि रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं के निदान एवं विकास में आपकी भूमिका सबसे महत्तपूर्ण होती है.
आइए सब मिल-जुलकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करे।
राघवेंद्र कुमार सिंह विधायक-अकलतरा