महिला के साथ की ऐसी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया….

महिला के साथ की ऐसी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोस्वामी साहू (उम्र 27 वर्ष, निवासी नरधा, थाना गिधौरी, जिला बलौदाबाजार) को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का विवरण……
दिनांक 05.12.2024 को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने सुनसान रास्ते में महिला का रास्ता रोककर छेड़छाड़ की और जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की। साथ ही, जान से मारने की धमकी दी। इस पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 504/24 के तहत धारा 354, 341, 509, 506 भादवि में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाई….
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश तेज की गई।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक और उनकी टीम ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को दिनांक 27.12.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान…..
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सागर पाठक, सउनि नीलमणी कुसुम, प्रमोद महार, और आरक्षक मनोज रत्नेश का सराहनीय योगदान रहा।