NEWS नक्सलियों की तलाश में निकले जवानों को मिला हथियारों का जखीरा, IED समेत कई सामान बरामद…
छतस्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मेटटागुड़ा में नक्सलियों की तलाश में निकले सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। हालांकि, जवानों को नक्सली तो नहीं मिले, लेकिन उन्होंने एक डंप बरामद किया, जिसमें हथियार, IED और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपाई गई थी। पुलिस ने इस सामान को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है।
सुकमा से निकली जवानों की टीम मेटटागुड़ा इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान चट्टानों के बीच छिपाया गया एक बड़ा डंप बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, यह सामान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था।
सर्चिंग के दौरान जवानों ने चट्टानों के बीच नक्सलियों द्वारा छिपाया गया डंप बरामद किया। इसमें हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान मौजूद था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल की संयुक्त टीम शामिल थी। जवानों ने पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया। अभियान पूरा करने के बाद पुलिस बरामद सामान को अपने कैंप ले आई। बरामद सामान में देशी राइफल, लिक्विड विस्फोटक, IED और दूरबीन समेत 42 प्रकार की सामग्रियां शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा बल सतर्क हैं और नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं।