जांजगीर-चांपा। अंधेरे को दूर भगाएंगे हर घर में बल्ब जलाएंगे के नारों से गांवों की गलियां गूंज रही है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 प्रत्याशी लोकेश राठौर डोर टू डोर जाकर लोगों से समर्थन जुटा रहे है। जिन्हें क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग महिलाओं का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम पंचायत पुटपुरा में जनता से समर्थन मांगने पहुंचे हुए थे। जिन्हें गांव के युवा, किसान और महिलाओं का भरपूर साथ मिला। उन्होंने गांव का भ्रमण बाजे गाजे के साथ किया। ग्रामीणों से बैलेट नंबर 7 बल्ब छाप में बटन दबाने की अपील की। गांव के वरिष्ठ लोगों, किसानों और महिलाओं के पैर छूकर विजय आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान गांव की गलियां बल्ब छाप म मुहर लगाना है लोकेश भैया ल जिताना हे के नारों से गूंज उठा। गांव के बड़े बुजुर्गो ने लोकेश राठौर की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उनपर विश्वास जताया।
लोकेश राठौर ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा मैं आपके क्षेत्र का ही निवासी हूँ, कोई बाहरी प्रत्याशी नहीं हूँ। जो जीतने के बाद आपको चेहरा नहीं दिखाऊंगा। 10 सालों से आपके क्षेत्र के लोगों के दुःख सुख कार्यक्रम धार्मिक आयोजनों में आता रहा हूँ। आगे भी क्षेत्र का दौरा करता रहूँगा। चाहे चुनाव का परिणाम कैसा भी हो। इसलिए अपना अमूल्य वोट प्रदान करके मुझे मजबूती प्रदान करे।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा लोकेश राठौर की हो रही है। इसकी वजह शिक्षित होने के साथ ग्रामीण जनता को समझ आए उस भाषा में अपनी बात को आसान शब्दों में रख रहे है, जिससे गांव के लोग उन्हें अपने बीच का मान रहे है, यही वजह है कि जिस गांव में भी लोकेश राठौर जा रहे है। वहां ग्रामीणों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है। जबकि अन्य प्रत्याशियों के आने पर भीड़ गायब दिख रही है। इसपर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि क्षेत्र क्रमांक 1 में लोकेश राठौर की हवा चल रही है, अन्य प्रत्याशी क़ा नाम तक सुनाई नहीं दे रहा है। इससे उनकी जीत की संभावना अधिक है।