होटल हैवेन्स पार्क बार में हरियाणा की अवैध शराब मिलने पर 15 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित…

होटल हैवेन्स पार्क बार में हरियाणा की अवैध शराब मिलने पर 15 दिन के लिए लाइसेंस निलंबित
बिलासपुर: जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। होटल हैवेन्स पार्क बार में अन्य राज्य की अवैध शराब परोसी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान हरियाणा राज्य की शराब जब्त की। मामले में बार संचालक से जवाब मांगा गया, लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने बार का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया।
आबकारी विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 6 दिसंबर को हुई छापेमारी में हरियाणा राज्य की शराब बरामद की गई। बार संचालक द्वारा लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर यह सख्त कदम उठाया गया। आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएजाएंगे।