जांजगीर नैला नगर पालिका में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, प्रशासन मौन, विधायक व्यास कश्यप का आरोप….

जांजगीर नैला नगर पालिका में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, प्रशासन मौन, विधायक व्यास कश्यप का आरोप….
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जांजगीर नैला नगर पालिका में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नगर पालिका द्वारा सरकारी संपत्ति पर चुनाव प्रचार के पोस्टर और बैनर लगाए जा रहे हैं, जिससे आचार संहिता के नियमों का साफ उल्लंघन हो रहा है।
विधायक ब्यास कश्यप का आरोप :- जांजगीर नैला नगर पालिका में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने पहले तो कई परिसंपत्तियों को चिन्हांकित कर वहां से प्रचार सामग्री हटाई, लेकिन अब बीच चुनाव में सरकारी संपत्ति पर ही सत्ताधारी दल के प्रचार पोस्टर लगाए जा रहे हैं। आचार संहिता में सरकारी कर्मचारी भी अब पक्षपात करने लगे हैं। हमने इस पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला किया है। यदि प्रशासन निष्पक्ष नहीं रहता तो हम कानूनी कदम उठाने को मजबूर होंगे।
सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय :-वहीं, इस पूरे मामले पर नगर पालिका सीएमओ प्रहलाद पांडे का कहना है कि यह विज्ञापन टेंडर के तहत लगाए गए हैं, जिसमें सालाना 6 लाख रुपये का ठेका दिया गया है। उन्होंने इसे नियमों के दायरे में बताया है।
विज्ञापन ठेके के तहत लगाए गए हैं, जिसका भुगतान किया जा चुका है। इसके तहत किसी भी पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा सकता है।”