वार्ड नंबर 10 से लड़ा निर्दलीय जीत की दर्ज,भाजपा ने नही दी टिकट,बागी बोलकर 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित: -विजेता पार्षद योगेश चौरसिया
जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका जांजगीर नैला का नगरीय चुनाव बेहत रोचक रहा। इस बार 25 वार्डो और अध्यक्ष के लिए भाजपा पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी ने अपने अपने प्रबल दावेदारों को चुनाव के मैदान में उतरा था। जिसमें दोनों ही पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं ने अपने पक्ष में वोट देने आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार किया।
लेकिन हम एक ऐसे प्रत्याशी की जीत की कुछ जानकारी देने जा रहे जिसने निर्दलीय होकर चुनाव लड़ा और अपने वार्ड में जीत हासिल कर भाजपा और कांग्रेस के दोनों पार्षद प्रत्याशी को पछाड़ दिया है।
वार्ड नंबर 10 से नव निर्वाचित पार्षद योगेश चौरसिया जोकि एबीवीपी से लेकर भाजपा पार्टी में 15 सालों से जुड़कर कई अहम पदों में पार्टी के प्रति अपना कर्तव्य को निभाया था।
अगर हम वार्ड नंबर 10 की बात करे तो यह वार्ड सबसे बड़ी है यह कुल 1965 मतदाता है। जिसमें त्रिकोणीय मुकाबला होने से लोगो की नजर बनी रही। शहर में यह चर्चा का विषय भी बन था कि योगेश चौरसिया चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा दी है।
पार्षद चौरसिया ने वार्ड नंबर 10 से भाजपा पार्टी से अपनी दावेदारी पेश की थी मगर उन्हें टिकट नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने ने अकेले निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इनके प्रचार के लिए मोहल्ले के लोगों ने चुनाव चिन्ह झंडा फहराया और लगातार वार्ड के जनता से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते रहे। उन्होंने अपने वार्डो में विकास कार्यों को अपना मुद्दा उठाया था। जिसका नतीज रहा की योगेश चौरसिया को 618 वोट मिला और भाजपा के प्रत्याशी हरि सोनवानी को 583 वोट मिला था इस तरह से योगेश चौरसिया ने 35 वोटो के अंतर से जीत दर्ज की है।
पार्षद चौरसिया से भाजपा में फिर से शामिल होने की बात पूछने पर कहा:- ऐसा मेरा कोई मानसिकता नहीं है मैने भाजपाई रहकर 15 साल काम किया जब टिकट मिलने का समय आया तो एक सीरे से नकारा गया है, कई लोग पार्टी को अपनी बफोती समझ रखे है। उनको यह जीत कर दिखाया हूं यह जवाब है।