IND vs AUS: ‘यह बहुत बड़ी भूल..’ रोहित शर्मा के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर भड़का दिग्गज

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के लिए कप्तान रोहित के बदले जसप्रीत बुमराह नजर आए. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज 185 रन बनाए. इसके जवाब में खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट पर 9 रन बनाए. रोहित के टीम का कप्तान के तौर पर न आना सभी को चौंका दिया. इस घटना के बाद से फैंस के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ी भी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा के टीम में न चयन होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं कि एक कप्तान को कभी भी प्लेइंग 11 से ड्रॉप नहीं होना चाहिए और ना ही उसे खुद बाहर बैठने का फैसला करना चाहिए. अगर आप कप्तान के तौर पर ऐसा करते हैं तो इससे गलत मैसेज बाहर जाता है. मैंने अपने करियर में मोहम्मद अजहरूद्दीन से मार्क टेलर जैसे कप्तानों को देखा है. इन खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज संघर्ष किया, लेकिन खराब फॉर्म के बावजूद टीम से बाहर नहीं बैठे.
उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा इससे कहीं ज्यादा सम्मान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे के हकदार हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुई है. यह बहुत बड़ी भूल है, क्योंकि गिरा हुआ प्रकाश स्तंभ चट्टान से भी अधिक खतरनाक है।