जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्षद ने युवक पर लोहे के रॉड किया हमला:- आपसी विवाद बना कारण,इलाज के दौरान तोड़ा दम…..
जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्षद ने युवक पर लोहे के रॉड किया हमला:- आपसी विवाद बना कारण,इलाज के दौरान तोड़ा दम
जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 के पार्षद आनंद कश्यप ने युवक मोहनीश केशरवानी के साथ आपसी विवाद को लेकर लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल किया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उपचार के दौरान मौत हुई है। नवागढ़ थाना क्षेत्र की है घटना
मिली जानकारी अनुसार,, कांग्रेस पार्षद आनंद कश्यप और मृतका मोहनीश केशरवानी दोनों दोस्त है दोनो के बीच आए दिन विवाद होता रहता था,आज मंगलवार की सुबह दोनों साथ में बैठकर शराब पी दोनों के बीच विवाद होने पर मृतक मोहनीश केशरवानी ने पार्षद आनंद कश्यप के साथ मारपीट की और नवागढ़ थाने में FIR दर्ज करने पहुंचा, वही पीछे पीछे पार्षद आनंद कश्यप भी पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की बात कही, रोज रोज के झगड़े की शिकायत को लेकर थाना पहुंच जाते थे जिससे पुलिस वालों ने पहले मुलायजा कराकर आने की बात कही फिर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। दोनो थाने से निकलर शराब खरीदने भट्टी चले गए और साथ में बैठकर पीने लगे। इस बीच पार्षद आनंद कश्यप अपने साथ लोहे का रॉड लेकर पहुंचा और सुबह हुए लड़ाई की बात को लेकर लगातार सिर ,चेहरे में हमला कर घायल किया। खून से लथपथ मोहनीश केशरवानी सड़क किनारे पड़ा रहा जिसे मृत समझकर पार्षद आनंद कश्यप लोहे के रॉड को लेकर थाना पहुंच और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोहनीश को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहा प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड दिया। वही आरोपी पार्षद आनंद कश्यप को पुलिस ने हिरासत में लिए है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आरोपी पार्षद आनंद कश्यप पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।