Press "Enter" to skip to content

पति पत्नी पटवारी हुई निलंबित,1 सफ्ताह बाद हुई कार्यवाही, कलेक्टर ने दिया था निर्देश…

जाजंगीर-चाम्पा / त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फसल दर्ज किये जाने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी श्रद्धा जांगड़े, पटवारी, प.ह.नं. 11, ग्राम – लगरा और पटवारी रंजित जांगड़े, पटवारी, प.ह.नं. 17, ग्राम – मेंऊ, तहसील – पामगढ़ के संबंध में तहसील कार्यालय पामगढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फसल दर्ज करने के कारण, शासकीय कार्य के प्रति लापवाही प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम – 9 के तहत पटवारी श्रद्धा जांगड़े और पटवारी रंजित जांगडे को एसडीएम पामगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसीलदार पामगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पामगढ़ किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

READ MORE-  स्टॉक मार्केट रुकेगा नहीं, भारत झुकेगा नहीं!....
More from जांजगीर-चांपाMore posts in जांजगीर-चांपा »