विकसित भारत के संकल्प को साकार करता ऐतिहासिक बजट – भाजपा नेता रवि पाण्डेय…

विकसित भारत के संकल्प को साकार करता ऐतिहासिक बजट – भाजपा नेता रवि पाण्डेय
आज माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 प्रस्तुत किया। इस बजट को लेकर देशभर में चर्चाएं तेज हैं। भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने इस बजट की सराहना करते हुए इसे ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने वाला बताया।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। 12 लाख तक की आय को करमुक्त करने से मध्यम वर्ग को राहत मिली है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को दोगुनी कर छूट देना उनके सम्मान का प्रतीक है।”
भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय…
रवि पाण्डेय ने आगे कहा कि टीडीएस की सीमा 10 लाख तक बढ़ाने से व्यवसायियों को सहूलियत मिलेगी, और आईटी रिटर्न दाखिल करने की अवधि को चार वर्षों तक बढ़ाना करदाताओं के लिए एक बड़ी सौगात है।
यह बजट आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत की दिशा में ऐतिहासिक एवं युगांतकारी कदम है। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने एक बार फिर देशहित में दूरदर्शी निर्णय लिए हैं।
तो साफ है कि यह बजट समावेशी विकास और जनकल्याण को बढ़ावा देने वाला है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बजट को जनता किस तरह से स्वीकार करती है।