10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
मनोरंजन

‘अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं बने…’, गोविंदा के साथ नहीं रहती हैं पत्नी सुनीता आहूजा, किया शॉकिंग खुलासा

 

 

नई दिल्ली. गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो गए है. अपनी शादी के बारे में दोनों कई बार बातें कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि कैसे जब वह गोविंदा से मिलीं, तो वह एक टॉमबॉय थीं, जो स्कर्ट पहनती थीं और उनके छोटे बाल थे, लेकिन गोविंदा के खातिर उन्होंने अपने सारे शौक कुर्बान कर दिए और सिर्फ वो किया जिसमें उन्हें (गोविंदा) को खुशी मिली. हाल में उन्होंने शौकिंग खुलासा किया और बताया कि वो और गोविंदा अब साथ-साथ नहीं रहते.

गोविंदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल रहे हैं. लेकिन क्या सुनीता आहूजा संग कुछ खटपट है? ये सवाल इसलिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कह डाला जिसके बाद से फैंस परेशान हैं.

गोविंदा और सुनीता रहते हैं अलग-अलग
हिंदी रश से बात करते हुए गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुलासा किया है कि वे साथ-साथ नहीं रहते हैं. उन्होंने बताया कि वो ज्यादातर अलग-अलग रहते हैं. जहां सुनीता अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं, वहीं गोविंदा अपार्टमेंट के सामने एक बंगले में रहते हैं.

मैं मेरी फ्लैट में मेरा मंदिर और बच्चों के साथ और…
सुनीता ने बताया, ‘हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है. फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. हम फ्लैट में रहते हैं जबकि उन्हें अपनी मीटिंग्स के बाद देर हो जाती है.’

वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और…
सुनीता ने आगे कहा कि उसे (गोविंदा) को बातचीत करना पसंद है इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और उनके साथ बातचीत करेगा. जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी एक साथ रहते हैं, लेकिन हम कम ही बात करते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद कर रहे हैं.

अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं बने
सुनीता आहूजा से जब एक्टर के रोमांटिक नेटर के बारे में बात की तो उन्होंने जो कहा वो शॉकिंग था. उन्होंने कहा गोविंदा हमेशा काम करता रहता है और उनके पास रोमांस के लिए समय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं बने. वह छुट्टी पर नहीं जाता. मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं. उन्होंने काम करने में बहुत ज्यादा समय बिताया… मुझे एक भी किस्सा याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हों.’

Show More

Related Articles

Back to top button