ग्राम पंचायत कटौद में सुशासन दिवस का आयोजन, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी गई श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण मंडल के ग्राम पंचायत कटौद में भारत रत्न और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप यादव, प्रदीप कश्यप, डॉ. रामनारायण सेन, भरत कश्यप, मार्कंडेय कश्यप, रामेश्वर यादव, युवराज साहू, उमेश कर्ष, दिनेश साहू, जनिराम साहू, जग्गी केवट, ईश्वर चंद कौशिक, रोहित कश्यप समेत भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। उपस्थित जनसमूह ने “अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें” और “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए।
कार्यक्रम में सुशासन की महत्ता पर चर्चा करते हुए अटल जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व, उनकी काव्यात्मक शैली और देश के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी अमर रहें!