10
8
6
12
3
1
11
15
7
14
2
5
16
4
13
9
देश- विदेश

पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट, छह की मौत, कई घायल कैसे हुआ हादसा…

पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट, छह की मौत, कई घायल कैसे हुआ हादसा…

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। इस विस्फोट में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा सत्तूर इलाके की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ, जहां चार कमरे धमाके के बाद पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।

सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि विरुधुनगर जिले में पहले भी पटाखा फैक्ट्रियों में ऐसे हादसे हो चुके हैं। पिछले साल एक बड़े हादसे के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सेफ्टी रेगुलेशन की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन सुरक्षा मानकों पर लापरवाही के कारण हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

तेलंगाना के यदाद्रि-भुवनगिरि जिले में भी शनिवार को एक विस्फोटक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दोनों घटनाओं ने सुरक्षा मानकों और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखा फैक्ट्रियों में काम करने वालों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button