मृत अवस्था में मिला हाथी मौत का कारण अज्ञात क्या है पूरा मामला….
मृत अवस्था में मिला हाथी मौत का कारण अज्ञात क्या है पूरा मामला….छत्तीसगढ़ के सूरजपुर वनमण्डल क्षेत्र के प्रतापपुर परिक्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर से बगड़ा मार्ग के महाननदी के समीप सोनगरा सर्किल के कक्ष क्रमांक पी 9 के पास राजस्व अमला की जमीन में एक छोटा हाथी मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने सबसे पहले मृत हाथी को देखा और तत्काल सोनगरा सर्किल के प्रभारी को सूचना दी।
सूचना मिलने पर प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथी के चारों ओर घेरा बनाकर पशु चिकित्सक का इंतजार करने लगी। करीब एक घंटे बाद पशु चिकित्सक और डीएफओ की मौजूदगी में हाथी का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद डीएफओ पंकज कमल की उपस्थिति में हाथी को दफनाया गया। इस दौरान एसडीओ प्रतापपुर आशुतोष भगत, वन विभाग की टीम और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि हाथी की मौत जहरखुरानी से हुई है, क्योंकि घटनास्थल पर करंट या तार का कोई निशान नहीं मिला है। वहीं, वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि घटना की सूचना मिलने के चार घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। हाथी की मौत का असली कारण और उसकी उम्र पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। डीएफओ पंकज कमल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।