युवक की मौत:- डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहा था युवक,इस कारण से हुई मौत…..

युवक की मौत:- डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहा था युवक,इस कारण से हुई मौत…..
कोरबा जिले के कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन चपेट लेकर कुचल दिया,हादसे में में युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। जिसके बाद ट्रेलर लेकर चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी अनुसार,, गेवरा बस्ती नराईबोध से माजदा वाहन में करीबन 12 लोग सवार होकर भौसमा गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे। वही धीरज पटेल उम्र 20 की तबियत बिगड़ने पर करने माजदा वाहन को सड़क किनारे खड़ा कराया गया, जिसमे से धीरज पटेल नीचे उतर कर सड़क किनारे खड़ा होकर उल्टी कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर वाहन ने युवक को चपेट में लिया। गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया। ट्रेलर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है। परिजनों ने बताया कि 12 वी कक्षा का छात्र था, डांस करने का हुनर था,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।