डॉ महंत की कृपा से बना नपाध्यक्ष, हेलीकॉप्टर में बैठाया,हमारे नेता राहुलजी से मिलने का मिला सौभाग्य-भगवान दास गढ़ेवाल
जांजगीर चाम्पा- विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की कृपा व आशीर्वाद से मैं नगरपालिका अध्यक्ष बन पाया और जनसेवा कर पा रहा हूँ । उनके आशीर्वाद से ही हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी से मिलने का सौभाग्य मिल पाया। यह बात जांजगीर नैला नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल ने कही। बताते चलें कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी जी का आगमन रविवार को खरसिया में हुआ। जिसमें शामिल होने विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वे अपने साथ हेलीकॉप्टर में नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल को भी ले गए। इस दौरान उन्हें अपने नेता श्री राहुल गांधी जी से मिलने का अवसर मिला। नपाध्यक्ष ने कहा कि यह मेरे सार्वजनिक राजनीतिक जीवन का सर्वाधिक खुशनुमा पल रहा । इस हेलीकॉप्टर राइड में नपा सभापति राम विलास राठौर भी उनके साथ रहे । डॉ महंत के प्रति जांजगीर नैला सूर्यवंशी समाज ने भी अपना आभार जताते हुए कहा कि उनके समाज के सदस्य को उन्होंने न केवल जनता की सेवा का मौका दिया बल्कि हेलीकॉप्टर पर साथ ले जाकर मान बढ़ाया ।