Akalatra police को मिली बड़ी सफलता, महामाया मंदिर दान पेटी चोरी का आरोपी गिरफ्तार
अकलतरा थाना क्षेत्र के महामाया मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी चोरी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रुद्र कोसले उर्फ भूरू, निवासी वार्ड नंबर 12, अकलतरा को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस मामले में पूर्व में ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(3) और 305(a) के तहत कार्रवाई की गई है।
मंदिर में चोरी की घटना और पुलिस की कार्रवाई
घटना 16 से 17 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात की है, जब अज्ञात चोरों ने महामाया मंदिर अकलतरा की दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी राशि, लगभग 1 लाख से 1.25 लाख रुपये चुरा लिए थे। इस संबंध में महावीर यादव निवासी अकलतरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए अकलतरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 23/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार जांच कर अज्ञात आरोपियों और चोरी गए पैसे की खोजबीन की।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से आरोपी की पहचान-
Akalatra police
जांच के दौरान मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष, निवासी घोघरा पारा, पंडरिया, जिला कवर्धा (हाल निवासी गुरु घासीदास मोहल्ला, अकलतरा) की पहचान हुई। उसे घटना के दिन महामाया मंदिर के पास घूमते देखा गया था। जांच में पता चला कि घटना के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने उसे घोघरा पारा, पंडरिया से हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी से चोरी में उपयोग किए गए हथौड़ी, पेचकस और 4,200 रुपये नगद बरामद कर उसे 21 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी रुद्र कोसले की गिरफ्तारी
प्रकरण के मुख्य आरोपी रुद्र कोसले उर्फ भूरू को पकड़ने के लिए Akalatra police लगातार प्रयास कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 25,000 रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपी को 21 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अभी भी इस मामले से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Akalatra police पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक मणीकांत पांडेय, उपनिरीक्षक बी.एल. केसरिया, आरक्षक अजय भानु और गौकरण राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।