मतगणना के बाद सरपंच पति से मारपीट:- इस वजह से हुआ विवाद,अस्पताल में उपचार जारी
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दूसरे चरण की त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतगणना संपन्न होने के बाद सरपंच पति के साथ जमकर मारपीट की गई। जिससे हालत खराब होने पर अस्पताल में उपचार जारी है। घटना ग्राम चौगेल का मामला है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
दअरसल, गुरुवार को भानुप्रतापपुर और दुर्गु कोदल में चुनाव सम्पन्न हुआ। वही ग्राम चौगेल में मतदान के बाद एजेंटों के सामने चुनाव का गिनती शुरू की गई। जिसमें सरपंच प्रत्याशी विमला संजू नेताम ने जीत हासिल की। वही सरपंच पद के दूसरे प्रत्याशी समर्थकों के असंतुष्ट होने पर पुनः गिनती की गई जिसके बाद भी दूसरे प्रत्याशी समर्थकों ने बवाल करते हुए मत पेटी को लूटने का प्रयास किया गया। नव निर्वाचित सरपंच पति विमला नेताम के पति संजू नेताम ने जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
सपंच पति संजू नेताम ने बताया कि भीड़ उग्र होने के साथ मुझे बाहर निकालने के लिए चिल्लाने लगे पर पुलिस ने सुरक्षा देने से हाथ खड़ा कर दिया, जिसके बाद पुलिस के आड़ में बाहर निकला तो मारपीट करने के लिए लाठी डंडे के अलावा धारदार हथियार लेकर दौड़ाने लगे। दौड़ते हुए मैंने जंगल के पेड़ में चढ़कर अपनी जान बचाई है। भीड़ जंगल के अंदर पहुँच गयी थी जो मेरे समर्थकों की भीड़ आने के बाद वापस निकल गई।
थाना के सामने किया गया धरना प्रदर्शन
सरपंच पति ने बताया कि मतदान केंद्र मतगणना के बाद मतदान दल के साथ मुझे भी बंधक बना लिए थे, जिसमे पुलिस ने मतदान को सुरक्षित बाहर निकाला पर मुझे निकालने से साफ मना करते हुए कहा कि हमारी कोई जिम्मेदारी नही है। मैं जान बचाकर जब जंगल मे छुपा तो मेरे समर्थक थाने के सामने पहुँच धरना प्रदर्शन किया तब कहि जाकर पुलिस साथ आई और भीड़ हो हटाने में मदद की है।
सम्बलपुर और छोटे नारायणपुर में भी हुई मारपीट
भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत सम्बलपुर और छोटे नारायणपुर में मतगणना के बाद दो पक्षो में विवाद हो गया और मारपीट हो गई। पुलिस के पहुँचने के बाद मामला शांत हुआ पर मारपीट के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे की पता तलाश में निकल रहे थे, जिन्हें समर्थकों ने समझकर वापस घर भेजा। ग्रामीणों के अनुसार मारपीट का कारण चुनाव परिणाम में कम अंतर होना बताया जा रहा है।