समाजिक सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित हुए अतिरिक्त अपर कलेक्टर एस,पी वैद्य…

समाजिक सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित हुए अतिरिक्त अपर कलेक्टर एस,पी वैद्य…
दिनांक – 02.02.2025 को जिला सतनामी समाज, जांजगीर चांपा एवं सतनामी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जांजगीर चांपा जिले के अपर कलेक्टर आदरणीय श्री एस. पी. वैद्य साहब के स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (सीईओ) गौरेला पेंड्रा मरवाही में हो जाने पर उनके द्वारा किए सामाजिक कार्य से अभिभूत होकर जिले के सतनामी समाज एवं अधिकारी कर्मचारी संघ ने वैद्य साहब के लिए विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम अयोजित कर एडीएम साहब को *सामाजिक सेवा समर्पण सम्मान* से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मानवता के पुजारी बाबा गुरु घासीदास जी एवं ज्ञान के प्रतीक बाबा डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना कर गुरू वन्दना गीत प्रस्तुति श्री विजय मनहर, प्रोफेसर लक्षण मिरी, अरुणा मिरी के द्वारा किया गया।
वैद्य साहब ने अपने परिचय देते हुए उद्बोधन में कहा की समाज के उन्नति शिक्षा से ही संभव हो सकता है। अतः समाज के होनहार बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी समाज को उठानी चाहिए, ताकि अर्थ के अभाव में कहीं उनका सपना न टूट जाए। उन्होंने कहा कि
हम सबको बाबा गुरु घासीदास जी एवं भगवान बुद्ध के बताए सत्य और ज्ञान के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है । उन्होंने
समाज को नशा मुक्त होकर समाज के हितों में अच्छे कार्य करने के साथ साथ गरीबों के हर संभव मदद करने को प्रेरित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री एस, पी, वैद्य साहब अपर कलेक्टर, जांजगीर चांपा , विशिष्ट अतिथि श्री- विक्रांत अंचल जी एसडीएम अकलतरा, महेंद्र लहरे जी तहसीलदार पामगढ़, एवं डॉ. अनिल जगत जी सिविल सर्जन, डॉ. कुंजकिशोर जी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंगाकोहरौद मौजूद रहें।
कार्यक्रम में सतनामी समाज से श्री लक्ष्मी लहरे जी महासचिव अधिवक्ता जांजगीर, श्री लेखक कवि हरप्रसाद पाटले जी, एड. महारथी बघेल जी, अध्यक्ष, रोहित खूंटे जी उपाध्यक्ष, श्री, बी , पी, घृतलहरे जी, महामंत्री चंद्रकुमार मिरी जी, जिला सचिव विजय मनहर, विशाल वैभव, सुनील नारंग, राजू पंकज, राजेंद्र डहरिया जी, एच, एल, कुर्रे जी, प्रोफेसर लक्षण मिरी जी, एड, रमेश बघेल, रामकुमार दिनकर जी,एड, नरेंद्र बंजारे जी, एम आर खूंटे, पी , प्रेमकुमार बंजारे, सत्यनारायण लहरे, आर पी बंजारे, नरोत्तम कुर्रे, विद्याचरण कुर्रे, के के दिनकर, तेरस रात्रे, मनोज खटकर, के, पी, भारद्वाज जी भगवान चरण टंडन, संतोष बर्मन, शीतल,खांडे, महीला प्रकोष्ठ से नीलिमा लहरे जी , अरुणा मिरी मैडम , भारती सांडिल्य ,एवं इस अवसर पर समाज के अन्य सम्माननीय आधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपास्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पी.बनर्जी जी के द्वारा किया गया।